Hindi Jokes:Jokes In Hindi [Majedaar Chutkule in Hindi]
Hello friends mere iss blog pe aapka swagat hai aaj main iss post mein kuch bahut hi majedaar jokes in hindi aur Hindi Jokes laya hoon. Aaj sabhi ko chutkule padhne mein bahut maza aata hai aur woh nay nay chutkule or jokes ko dhoonta rahta hai so main kuch bahut hi Funny Jokes lekar ke aaya hoon.
1.
अध्यापक (मोहन से): यह निबंध तो तुम्हारे डैडी का लिखा मालूम पड़ता है।
मोहन- जी नहीं, मैंने ही लिखा है, डैडी तो सिर्फ बोलते गए थे।
2.
एक बदशक्ल आदमी एक महिला को घूर रहा था। महिला उसके पास गई। आप अपनी एक फोटो देंगे।
वह खुश हो गया ।
जरा बड़ा सा दीजिएगा।
लेकिन मुझ नाचीज के फोटो से आप क्या करोगी?
छोटा बच्चा बड़ा तंग करता है, उसको डराकर चुप करा दिया करुंगी।
3.
एक व्यक्ति एक लड़के से तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है?
लड़का- जी बहुत दूर का रिश्ता है।
आदमी- फिर भी क्या रिश्ता है?
लड़का- जी वह मेरा सगा भाई है।
आदमी- (आश्चर्य से)- तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो?
लड़का- क्योंकि इसके और मेरे बीच सात भाई और हैं।
4.
पिता (बेटे से)- पता है जब जवाहर लाल नेहरु तुम्हारी उम्र के थे। तो क्लास के माॅनीटर थे?
बेटा- और जब वह आपकी उम्र के थे तो भारत के प्रधानमंत्री थे।
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
5.
पत्नी शराबी पति को शराब के अपगुण बताते हुए कह रही थी शराब एक धीमा जहर है जो धीमे-धीमे मौत की ओर ले जाता है। पति- ठीक है। इधर मरने की जल्दी किसे पड़ी है । पति इत्मीनान से बोला।
6.
स्कूल में अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा- बेटे तुम्हारे पापा क्या काम करते है?
बच्चा बड़े ही भोलेपन से बोला- पापा वही काम करते हैं जो मम्मी कहती है।
7.
एक चिड़ियाघर में एक बच्चा हाथी के पास खड़ा था।
पापा- बेटे, हाथी से दूर हो जाओ।
बेटा- पापा आप चिंता न करो, मैं हाथी को मारुंगा नहीं।
8.
उस बब्बर शेर को जंगल में एक बंदर मिला। शेर उस बेचारे बंदर पर झपटा और बोला, बोल जंगल का राजा कौन है? भयभीत बंदर बोला आप ही हैं हुजूर और कौन हो सकता है प्रसन्न होकर शेर ने उसे छोड़ दिया। शेर को जो अगला जानवर मिला वह एक गधा था। वह उस गधे पर झपटा और गरजा, बता जंगल का राजा कौन है, आप हैं महाबली शेर सिंह जी। तो शेर ने उसे भी छोड़ दिया।
तभी शेर को एक हाथी दिखाई दिया उसने गरज कर वही सवाल दोहरा दिया अब क्या था हाथी ने सूंड से शेर को पकड़ा उसे एक चक्कर खिलाया और 15 मीटर दूर पटक दिया । शेर किसी तरह गिरता पड़ता उठा और मुंह बनाकर बोला ठीक है, ठीक है, सवाल का जवाब नहीं आता तो पहले ही कह देना था इतना ताव खाने की क्या जरुरत थी।
9.
एक बार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई यहां आने पर पाकिस्तान के कप्तान ने भारतीय कप्तान से पूछा यार तुम्हारे यहां के मैदानों पर घास नहीं होती है।
इस पर भारतीय टीम का कप्तान बोला, जनाब आप मैच खेलने आए हैं या घास पर लोटने।
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
एक दोस्त (दूसरे से)- यार शादी में लड़की का हाथ मांगते हैं पैर क्यों नहीं?
दूसरा दोस्त- हाथ में कम से कम अंगूठी, कलाई में घड़ी व कंगन तो होता है और पैरों में चप्पल के सिवा कुछ नहीं होता।
11.
घर से बाहर जाते हुए मां ने बच्चे को समझाया कि कोई आकर पूछे कि मम्मी कहां गयी है। तो कहना पापा के साथ गई है।
थोड़ी देर बाद बच्चे का पिता आया और बच्चे से पूछा कि मम्मी कहां गयी है। बच्चे ने रटा-रटाया जवाब दिया- पापा मम्मी तो पापा के साथ गई है।
12.
एक बार एक आदमी ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने जा रहा था। रास्ते में उसे उसका दोस्त मिला।
दोस्त- अरे कहां जा रहे हो?
आदमी- ट्रेन से कटकर आत्म हत्या करने।
दोस्त- लेकिन यह लन्च बाक्स क्यों ले जा रहे हो?
आदमी- अगर ट्रेन लेट हुई तो भूखे थोड़ी मरुंगा।
13.
एक बार मच्छर सिनेमा देखने की जिद करने लगा।
बहुत समझाने पर भी जब नहीं माना तो उसकी मों ने कहा ठीक है बेटा सिनेमा देखने तो चले जाओ, पर जब वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगें तो अपना ख्याल रखना।
14.
मोहन- पापा मुझे दुकानदार ने ठग लिया।
पापा- कैसे?
मोहन- दुकानदार ने कहा था कि यह फिलिप्स का रेडियो है और अभी-अभी इससे आवाज आयी कि यह आल इण्डिया रेडियो है।
15.
मास्टर जी- रमेश मैंने तुम्हें इतिहास में कमजोर देखकर एक पेज को दस बार लिखने को कहा था, पर तुमने दो बार ही लिखा।
रमेश- क्या करुं मास्टर जी, इतिहास की तरह मेरा गणित भी तो कमजोर है।
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
16.
इच्छा पूरी करने वाले कुएं के पास खड़े होकर पति ने झुककर इच्छा बतायी और एक का सिक्का पानी में फेंक दिया। पत्नी ऐसा करते समय कुछ ज्यादा झुकने की वजीह से कुएं में गिर गयी। पति एक सेकेण्ड के लिए चैंका। फिर मन ही मन बुदबुदाया ‘मुझे नहीं पता था कि इच्छा इतनी जल्दी पूरी होती है।‘
17.
बंटी स्कूल से लौटते ही मां से बोला- मां, मां! हमारे मास्टर जी तो गलत पढ़ाते हैं। मां वह कैसे?
बंटी- देखो न कल उन्होंने कहा था चार में चार जोड़ो तो आठ होता है, जबकि आज
कहने लगे कि पांच में तीन जोड़ो तो आठ होते हैं।
18.
एक लड़का दुकान पर आया। शरारत से पूछा- डाॅक्टर साहब मैं बीमार हूं। बताइए मुझे क्या बीमारी है?
दुकानदार- आपकी आंखें खराब हैं। लड़का- आप तो कमाल के डाक्टर है। आपको कैसे पता चला?
दुकानदार- इसलिए क्योंकि यह डाॅक्टर की नहीं , नाई की दुकान है।
19.
जज- क्या तुम्हारा कोई गवाह है?
अपराधी- हुजूर मेरा गवाह तो ईश्वर है।
जज- उसे कटघरे में पेश किया जाए।
20.
पिता - राजू से तुम्हारी कक्षा में सबसे अधिक परिश्रमी कौन है।
राजू- मैं
पिताजी- वह कैसे।
राजू- मेरी कक्षा में सभी लड़के चुपचाप बैठे रहते हैं केवल मैं ही बेंच पर खड़ा रहता हूं।
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
21.
डाक्टर (मरीज से)- जब भी हंसों दिल खोलकर हंसा करो।
मरीज- पर मैंने तो सबको मुंह खोलकर हंसते हुए देखा है।
22.
टीचर- मैंने चोरी की । रमेश इसका अंग्रेजी मे अनुवाद करो।
रमेश- सर चोरी आपने की है तो अनुवाद भी आप ही कीजिए।
23.
सिपाही (एक आदमी से)- यह आदमी कैसे मर गया?
आदमी- साहब, यह भुलक्कड़ था, शायद सांस लेना भूल गया होगा।
24.
टीचर- बच्चों सृष्टि की रचना ब्रहमा जी ने की है तभी एक बच्चा बोलता है- लेकिन मेरे पापा कहते हैं कि हम बंदर की संतान है।
टीचर- भई ये आपका निजी मामला है और मैं किसी के निजी मामलों में दखल नहीं देता।
25.
दुकानदार (नौकर से)-देखो मैं खाना खाने घर जा रहा हूं अगर कोई ग्राहक आकर आर्डर दे तो उसे फौरन पूरा करना। कुछ समय बाद खाना खाकर जब दुकानदार वापस आया तो नौकर से पूछा- कोई ग्राहक आया था क्या?
नौकर ने कहा- जी हां, एक ग्राहक आया था उसने कहा कि दोनों हाथ ऊपर करके चुपचाप खड़े हो जाओ मैंने फौरन आर्डर मान लिया और वह अनाज के बोरे लेकर चला गया।
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
26.
एक बार रेलवे स्टेशन पर बहुत से यात्री रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे थे। गाड़ी निर्धारित समय पर ही आ पहुंची। इस पर खड़े सत्ता पक्ष के एक विधायक खुश होते हुए जोर से बोले-देखो हमारी पार्टी के शासन मे रेल समय पर आती है।
नेता जी, जरा धीरे से बोलिये यह तो कल की गाड़ी है जो पूरे 24 घंटे देर से पहुंची है।
27.
चाचा- भतीजे, मैंने तुमसे कहा था कि परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने पर तुम्हें साइकिल दूंगा।
फिर भी तू फेल हो गया। इतने दिनों तक तू क्या करता रहा?
भतीजा- चाचा जी मैं तो साइकिल चलाना सीख रहा था।
28.
एक बार मैंने दो बहनों को हंसते एवं बात करते हुए देखा। कुछ समय बाद मेरी मुलाकात उनसे रेलगाड़ी में हुई तो उनका विवाह हो चुका था और वे एक दूसरे की तरफ पीठ करके बैठी हुई यात्रा कर रही थी। मुझसे रहा न गया तो मैंने उनके इसका कारण पूछा तो उनमे एक ने कहा कि अब हम देवरानी जेठानी हैं।
29.
एक कंजूस आदमी से कुछ लोगों ने चन्दा देनो को कहा उसने तुरन्त ही 90 लाख का चेक काट कर दे दिया। लोग यह देख कर बहुत खुश हुए और कहा कि साहब बस इस पर हस्ताक्षर कर दीजिए। इस पर उस कंजूस आदमी ने कहा माफ कीजिए मैं नेक कामों में अपना नाम जाहिर करना नहीं चाहता हूं।
30.
एक आदमी ने दूसरे आदमी से काह यार! तुम अपने हुक्के का पाइप इतना लम्बा क्यों रखते हो?
दूसरे आदमी ने जवाब दिया कि डाक्टर ने मुझे तम्बाकू से दूर रहने के लिए कहा है।
Aapko is post mein maine 30 funny jokes share kiye hain joki Hindi language mein yeh jokes aapko kaise lage hame jaroor comment karke batayein. Aise Hindi Jokes:Jokes In Hindi [Majedaar Chutkule in Hindi] aur bhi Hindi Jokes padhne ke liye meri website ko visit karte rahen.
Thank You.
Read More:-
TOP [20+] SPECIAL BEST ATTITUDE STATUS IN HINDI [2020]
Labels: Jokes in Hindi































<< Home