डायनासोर - हास्य कविता
मैंने कहा ‘बेटे‘
तुमने फिल्म में, टीवी पर
या कहीं और
जरुर ही देखा होगा डायनासोर
न देखा हो, तो बताओ, जाओ
वह बोला, तो बताओ, जाओ
वह बोला , ‘आदरणीय बाप-
डायनासोर देखिये आप
हर उम्र का अपना एक टेस्ट होता है
आपको तो डायनासोर में है
पर मुझे तो डायना में इंटरेस्ट है।
Labels: कविता


<< Home