पर्यावरण प्रदूषण से आशय | What is Pollution ?
पर्यावरण प्रदूषण से आशय
![]() |
पर्यावरण प्रदूषण से आशय |
हमारे इस छाया या आवरण से तात्पर्य वायुमंडल, जलमंडल एवं जीवमंडल के बीच एक ऐसा प्राकृतिक संतुलन जिससे पृथ्वी पर जीवन (Life) के लिए अनुकूलतम दशाएं उपलब्ध हो सकें। जबकि प्रदूषण का तात्पर्य किसी चीज के संदूषण या विकृत करने से है।
अतः पर्यावरण प्रदूषण को हम इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं - ''जीवन विकास के लिए प्रकृति और जीव के बीच उपलब्ध संतुलन अवस्था में किसी अवांछित कारकों से चाहे अनचाहे परिवर्तन लाना ही पर्यावरण प्रदूषण है।''
Labels: पर्यावरण अध्ययन


<< Home