Monday, November 9, 2020

अम्ल वर्षा (Acid Rain ) क्या है इसके प्रभाव का वर्णन कीजिए?

 अम्लीय वर्षा

अम्ल वर्षा क्या है इसके प्रभाव का वर्णन कीजिए


वातावरणीय प्रदूषण एवं प्रकृति में होने वाली विभिन्न क्रियाओं के फलस्वरुप सल्फर डाइआक्साइड (Sulphur Dioxide) तथा नाइट्रिक आक्साइड (Nitric Oxide) वायुमंडल में गैस के रूप में पहुंचते रहते हैं। 

यही सल्फर डाइआक्साइड तथा नाइट्रस आक्साइड वायुमंडल में उपस्थित आक्सीजन और पानी के साथ रासायनिक अभिक्रिया कर क्रमशः सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल बनाते हैं। 

यही अम्ल वर्षा के साथ पृथ्वी पर गिरने लगता है, यह अम्लीय वर्षा कहलाती है। यह अम्लीय वर्षा काफी हानिकारक होती है। 

यह पेड़ पौधों की पत्तियों को नष्ट करती है, इससे मृदा अम्लीय हो जाती है तथा संगमरमर एवं पत्थर से निर्मित इमारतों में क्षरण होने लगता है। अम्लीय वर्षा से पर्यावरण को अत्यधिक हानिकारक होती है। 


Labels: