100+ Top Most Environmental Studies One Liners with Answer in Hindi
One-Liner Related to Environmental Study -Notes
हैलो दोंस्तों आज इस पोस्ट में आप के लिए पर्यावरण अध्ययन (Environmental Study) से संबंधित 100+ Top Most Environmental Studies One Liners with Answer in Hindi लाया हूं। जोकि परिक्षाएं जैसे UPTET, CTET, HTET and ALL TET EXAMS के लिए बहुत ही महत्चपूर्ण हैं ! हम यही चाहेंगे कि इन प्रश्नों की श्रंखला से आपको आपकी परीक्षा में मदद मिले।
- पर्यावरण को सबसे अधिक प्रदूषित करने तथा उसे विकृत किये जाने का दोषी किसे मानना चाहिए - मनुष्य।
- प्रकृति में विकिरण प्रदूषण का क्या स्त्रोत है - सूर्य।
- प्रकृति ममें वे रेडियोधर्मी तत्व कौन-से हैं, जो विकिरण प्रदूषण के स्त्रोत बनते हैं - रेडियम, यूरेनियम तथा प्लूटोनियम।
- विकिरण प्रदूषण का सर्वाधिक हानिप्रद प्रभाव क्या है - त्वचा कैंसर।
- विकिरण प्रदूषण फैलाने वाले दो घरेलू उपकरणों के नाम बताइये - टेलीविजन, प्रदीप्त बल्ब (मरकरी और सोडियम)।
- वायुमण्डल में रेडियोधर्मी तत्व कितने समय तक बने रह सकते हैं - हजारों वर्ष तक।
- विकिरण का आनुवांशिक प्रभाव क्या है - विकलांग अथवा विकृत संतान।
- भारत में जीवनाशकों का औसतन उपयोग क्या है - 457 ग्राम/हेक्टेयर।
- क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स पर्यावरण का किस प्रकार हानि पहुंचाते हैं - वायुमण्डल में ओजोन पर्त को नष्ट करके।
- स्मोक के रुप में प्रदूषक मुख्यतः किस प्रकार का होता है - सांस लेने में कठिनाई, मृत्यु तक संभव है।
- भूमि का प्रदूषण मुख्यतः किस प्रकार होता है - धुएं में कैंसर उत्पन्न करने वाला हाइड्रोकार्बन प्रदूषक बैन्जपायरिन होता है।
- वायुमण्डल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषक कौन-सा है - मीथेन।
- तापीय विद्युत संयंत्र से कौन-सा प्रदूषक भारी मात्रा में छोड़ा जाता है - उड़ती राख।
- मकान निर्माण करने वाली सामग्री से निकलने वाली हानिप्रद गैस का नाम बताइये - रैडोन।
- विकिरण प्रदूषण के मानव निर्मित स्त्रोत बताइये- आणविक ऊर्जा संयंत्र तथा रेडियोधर्मी अपशिष्ट।
- वायु प्रदूषण के उस स्त्रोत का नाम बताइये जिससे प्रसिद्ध स्मारक ताजलमहल की सुंदरता को खतरा हो गया है - मथुरा तेल शोधक (उत्तर प्रदेश)।
- अल्यूमीनियम तथा सुपरफाॅस्फेट इंडस्ट्रीज में काम करने वाले श्रमिक अधिकतर दांत था हड्डियों की बीमारी से ग्रसित पाये जाते हैं? ऐसा क्यों होता है - उत्सर्जन में फ्लोरीन की उपस्थिति।
- अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के कौन-से भारतीय स्मारक की वायु प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित होने की जानकारी मिली है - ताजमहल।
- फोटोकैमिकल स्मोक, जो स्वास्थ्य को बहुत हानि पहुंचाते हैं, में एक बहुत अप्रिय गंध आती है, उसे बताइये - हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के कारण, सड़े अंडों की गंध।
- अम्लीय वर्षा को किस प्रकार के प्रदूषण वर्ग में रखा जा सकता है - वायु प्रदूषण।
- भूमण्डल के गर्म होन के लिए मुख्यतया कौन-सी गैस उत्तरदायी है - कार्बन डाइआक्साइड।
- अम्लीय वर्षा मिट्टी के गुणों पर क्या प्रभाव डालती है - पी0एच0 का मान कम कर देती है।
- मनुष्य शरीर की हड्डियों में विकृति और उनके नाश करने के लिए कौन-सा प्रदूषक उत्तरदायी है - जल में फ्लोराइड की अधिकता।
- मनुष्य की श्वास संबंधी बीमारियों के लिए उत्तरदायी प्रदूषण कौन-सा है - वायु प्रदूषण।
- मच्छर अपने अंडे कहां देते हैं - रुके हुए पानी में ।
- ‘जीवश्म ईंधन‘ के जलाने से कौन-सी विषैली गैस उत्पन्न होती है - कार्बन मोनोआक्साइड।
- ‘ग्रीनहाउस प्रभाव‘ के लिए उत्तरदायी कार्बन डाइआक्साइड गैस का पृथ्वी पर उत्पन्न करने वाला मुख्य स्त्रोत बताइये - जीवाश्म ईंधन का दहन।
- कभी एक समाचार-पत्र से विषैला प्रभाव कैसे होता है - इसकी स्याही में सीसा होने के कारण।
- घर में प्रदूषण फैला रहे प्लाइवुड फर्नीचर से निकलने वाले प्रदूषक को बताइये - फार्मेल्डीहाइड।
- फोटो-काॅपी करने वाली मशीन द्वारा कौन-सा हानिकारक प्रदूषक वायुमण्डल में भेजा जाता है - ओजोन गैस।
- साधारणतया किस पदार्थ से समुद्र का जल प्रदूषित होता है - जहाजों से तेल रिसाव।
- हैजा का रोग किस प्रकार के प्रदूषण से संबंधित है - जल प्रदूषण।
- सघन औद्योगीकरण से किन कठिन समस्याओं ने जन्म लिया है - प्रदूषण, शहरीकरण, गंदी बस्तियां।
- अदृश्य पर्यावरणीय प्रदूषण का नाम बताइये - ध्वनि तथा विकिरण प्रदूषण।
- तापीय ऊर्जा संयंत्र से निकलने वाले गर्म जल से उस जल स्त्रोत के जलचरों का जीवन गड़बड़ा जाता है, जहां वह डाला जाता है। इस प्रदूषण को आप क्या कहेंगे - तापीय प्रदूषण।
- वह कौन-सा घातक रासायनिक कीटनाशक है, जिसका विगत वर्षों में प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया गया था, लेकिन अब प्रतिबंधित है - डी0डी0टी0।
- भारत में डी0डी0टी0 के उपयोग पर प्रतिबंध कब से लगाया गया - 1985 से।
- भारत में डी0डी0टी0 का प्रभाव कितने वर्षों तक रह सकता है - 20 से 25 वर्ष।
- रासायनिक कीटनाशी डी0डी0टी0 के उपयोग ने मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डाला है - पक्षाघात की संभावना।
- ध्वनि की इकाई का नाम बताइये - डेसीबल।
- ध्वनि की इकाई डेसीबल को किस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है - कम से कम ध्वनि जिसे मनुष्य के कान सुन सकते हैं।
- ध्वनि मापन का पैमाना किस वैज्ञानिक ने दिया था - अलेकजेण्डर ग्राहम बेल।
- डेसीबल को किस प्रकार के पैमाने पर नापा जाता है - लघुगुणक पैमाना।
- 10 डेसीबल से 30 डेसीबल कितने गुना है - 100 गुना।
- कितनी तीव्रता के बाद ध्वनि मनुष्य के लिए अत्यन्त असुविधाजनक हो जाती है - 120 डेसीबल।
- अधिक ध्वनि तीव्रता वाले स्थान पर जाने से पूर्व एक व्यक्ति को सामान्यतया क्या सावधानी बरतीन चाहिए - ईयर प्लग का प्रयोग।
- मनुष्य 140 डेसीबल वाले जैट वायुयान कीआवाज को कैसे सह लेता है - अत्यंत अल्प अवधि के कारण।
- रिहायशी स्थानों के लिए ध्वनि की कितनी अधिकतम तीव्रता की अभिशन्सा की गई है - 30 से 40 डेसीबल।
- ‘साईलैन्स जोन‘ के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम‘ के अंतर्गत कितनी तीव्रता तक की आवाज की अभिशन्सा की गई है - 50 डेसीबल।
- अस्पताल के गलियारे में कितना शोर स्तर स्वीकार योग्य है - 35 से 40 डेसीबल।
- 120 डेसीबल के शोर स्तर के स्थान पर एक मनुष्य को अधिकतम कितने समय तक रहने की अभिशंसा की गई है - पांच मिनट से कम।
- श्वभर में मनुष्य के लिए व्यापक रुप से शोर की अधिकतम सीमा कितनी स्वीकार की गई है - 75 से 85 डेसीबल के बीच।
- ध्वनि प्रदूषण से मनुष्य पर क्या शारीरिक प्रभाव देखे जाते हैं - श्रवण शक्ति का ह्रास , उच्च रक्त चाप।
- उद्योगों की परिसीमाओं में ध्वनि की तीव्रता कम करने के लिए पर्यावरणविदों ने क्या उपाय सुझाये हैं -सघन वृक्षों की पट्टीयां।
- दैनिक जीवन में ध्वनि प्रदूषण के मुख्य स्त्रोत क्या हैं - मनोरंजन तथा आवागमन के साधन।
- ‘ध्वनि प्रदूषण‘ को किस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है- अदृश्य प्रदूषण।
- अब तक सबसे तेज चलने वाले कोन्कोर्ड हवाई जहाजों को क्यों प्रतिबंधित कर दिया गया है - उच्च तीव्रता की ध्वनि के कारण ओजोन की पर्त के विनाश के डर से।
- तेज ध्वनि वाले क्षेत्र में लम्बे समय तक कार्य करने वाले कर्मचारी सामान्यतया किस रोग से पीड़ित हो जाते हैं - उच्च रक्त चाप तथा हृदय रोग।
- ‘ध्वनि प्रदूषण‘ किसी व्यक्ति पर मानसिक रूप से क्या प्रभाव डालता है - सहन शक्ति की कमी और चिड़चिड़ापन।
- एक स्वचालित वाहन के उत्सर्जन में भारी मात्रा का निष्कासन क्या बताता है - निष्फल ईंधन दहन।
- पैट्रोलचलित कार से उत्सर्जित सर्वाधिक जहरीली गैस कौन सी है - कार्बन मोनोआक्साइड।
- उस ईंधन का नाम बताइये, जिसके दहन से अधिक हाइड्रोकार्बन्स उत्पन्न होते हैं- कोयला, पेट्रोल।
- स्वचालित वाहन उत्सर्जन से निकला कौन-सा तत्व यौगिक सामान्य मनुष्य में हीमोग्लोबिन की कमी करता है - सीसा।
- स्वचालित वाहनों से उत्सर्जित उस गैस का नाम बताइये, जो फेफड़ों को प्रभावित कर गले संबंधी रोग उत्पन्न करती है - सल्फर डाइआक्साइड।
- डीजलचालित वाहनों से कितनी कार्बन मोनोआक्साइड गैस निकलती है - उपेक्षा करने योग्य।
- स्वचालित वाहनों से उत्सर्जित कौन-सी गैस मनुष्य के श्वसन क्रिया तथा स्नायु तंत्र को प्रभावित करती है - कार्बन मोनोआक्साइड।
- मानव शरीर में लैड यौगिकों के प्रवेश लेने पर सामान्यतया किन मुख्य बीमारियों की जानकारी मिली है - स्मरण शक्ति का नाश और पक्षाघात।
- स्वचालित वाहनों के धुएं से निकलने वाले उस घातक पदार्थ का नाम बताइये जिसका कार्सीनोजैनिक (कैंसर उत्पन्न करने वाला) प्रभाव होता है - अधजले हाइड्रोकार्बन्स।
- समुचित मात्रा में श्वसन द्वारा हाइड्रोकार्बन्स के प्रवेश से मानव शरीर का कौन-सा अंग सबसे अधिक प्रभावित होता है - फेफड़े।
- स्वचालित वाहनों से उत्सर्जित नाइट्रोजन डाईआक्साइड गैस मानव शरीर को किस प्रकार प्रभावित करती है - यह श्रवण शक्ति तथा दृष्टि क्षमता का ह्रास करती है।
- स्वचालित वाहनों से उत्सर्जित धुआं लोगों को किस प्रकार हानि पहुंचाता है - आंखों की जलन तथा गले की खराबी।
- मनुष्य को प्राणघातक कार्बन मोनोआक्साइड गैस किस प्रकार हानि पहुंचाती है - आक्सीजन की कमी उत्पन्न करती है।
- ईंधन आपूर्ति के लिए पेट्रोल में ‘टेट्र एथिल लेड‘ स्त्रोत पर क्यों मिलाया जाता है - ईंधन के स्वयं विस्फोट को रोकने हेतु।
- पेट्रोलचलित वाहनों के उत्सर्जन में लेड यौगिकों के निकलने की संभावना कैसे रहती है - टेट्रा इथाइल लेड यौगिक पेट्रोल में स्त्रोत पर मिलाया जाता है।
- स्वचालित वाहनों के निष्कासन से खतरनाक कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस के अधिक उत्सर्जन को कैसे रोका जा सकता है - ठीक ट्यूनिंग करके, वायु तथा पेट्रोल का औसत 14ः5 के आस-पास लाकर।
- व्यावहारिक रूप से स्वचालित वाहनों से निकलने वाले हाइड्रोकार्बन्स को कैसे कम किया जा सकता है - संपूर्ण ईंधन दहन से स्थिर वाहन संचालन।
- पेट्रोल चालित वाहनों के उत्सर्जन में कार्बन मोनोआक्साइड गैस का अधिक मात्रा में निकलने का मुख्य कारण क्या है - हवा और वायु के मिश्रण का अनुचित अनुपात।
- पेट्रोल चालित वाहन, डीजल वाहनों की तुलना में अधिक खतरनाक क्यों कहे जाते हैं - पेट्रोल वाहन कार्बन मोनोआक्साइड गैस तथा लेड यौगिक उत्सर्जित करते हैं।
- राज्यों की कौन-सी संस्था उद्योगों सेहोने वाले वायु एवं जल प्रदूषण को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी वहन करती है - राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल।
- उद्योगों में उत्सर्जित सूक्ष्म कणों को रोकने के लिए सामान्यतया कौन-सा उपकरण लगाया जाता है- इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपिटेटर।
- वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पेट्रोलियम उद्योग को मोटर स्प्रिट में टेट्राइथाइल लेड के मिश्रण के लिए क्या सुझाव दिया है - मोटर स्प्रिट में टेट्रा इथाइल लेड की मिलाने की सीमा 0.55 ग्राम से 0.15 ग्राम प्रति लीटर करना।
- विश्व तापन को कम करने के लिए ‘ग्रीनहाउस प्रभाव‘ को कैसे कम किया जा सकता है - सघन वृक्षारोपण से अधिक कार्बन डाईआक्साइड का अवशोषण।
- भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने लघु उद्योग इकाइयों के समूहों के प्रदूषित बहिस्त्रावों को नियंत्रित करने के लिए कौन-सी योजना प्रारंभ की है - साझा बहिस्त्राव शोधन संयंत्रों का निर्माण।
- ‘राष्ट्रीय जल गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम‘ के अंतर्गत देश में वर्तमान में कितने निगरानी केन्द्र कार्य कर रहे हैं - लगभग 1700 केन्द्र।
- ‘वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र‘ वायुमण्डल में किन घटकों का मापन करते हैं - सल्फर डाईआक्साइड, नाइट्रोजन डाईआक्साइड और सूक्ष्म कण।
- उद्योग क्षेत्र के ध्वनि प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है - सघन हरित पट्टियों के निर्माण से।
- सूर्य से आनेवाली ‘पराबैंगनी किरणों‘ से हो सकने वाले विनाश से जीवधारियों को बचाने के लिए प्रकृति ने क्या सहायता की है - ओजोन की पर्त का होना।
- जैविक कीटनाशक तैयार करने के लिए पूरे विश्व में किस भारतीय पेड़ को चुना गया है - नीम।
- उस भारतीय मछली का नाम बताइये जो मलेरिया के मच्छरों को नियंत्रित करने में समर्थ है - गम्बूसिया।
- उस जलीय पौधे का नाम बताओ जिसे विश्व में रासायनिक प्रदूषित जल को शुद्ध करने के काम में लाया जा रहा है - जलकुम्भी।
- प्रदूषकों को माॅनीटर करने वाले पौधों को किस नाम से पुकारते हैं - बायोमानीटर्स।
- पर्यावरण में डी0डी0टी0 की उपस्थिति बताने वाला ‘जैविक सूचक‘ क्या है -पक्षी।
- कौन से पौधे प्रकृति में प्रदूषक के ‘जैविक सूचक‘ का काम करते हैं - लाइकेन्स।
- भारत में पानी स्वच्छ करने के लिए कालान्तर से कौन-सा पदार्थ परम्परागत रूप में प्रयोग में लाया जाता है - फिटकरी।
- ताप विद्युत संयंत्र द्वारा उत्सर्जित अवशिष्ट ‘फ्लाई ऐश‘ का क्या लाभप्रद प्रयोग किया गया है - ईंटे बनाना।
- किस पेड़ के बीजों को गंदे मटमैले जल को स्वदेशी तरीके से साफ करने के लिए काम में लिया जाता है - मोरिंगा।
इस पोस्ट में आपने 100+ Top Most Environmental Studies One Liners with Answer in Hindi के बारे में जाना। इन प्रश्नों की श्रृंखला आपकों कैसी लगी हमें कमेन्ट के माध्यम से आप बता सकते हैं और अपने दोस्तों एवं सहपाठियों को भी सेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
Labels: पर्यावरण अध्ययन


<< Home