Sunday, December 13, 2020

स्मृति, विस्मृति

 स्मृति

स्मृति, विस्मृति
स्मृति, विस्मृति



"पूर्व समय में सीखी हुई बातों को याद रखना ही स्मृति है।" कथन है - वुडवर्थ

"स्मृति से तात्पर्य अतीत की घटनाओं की कल्पना करना और इस तथ्य को पहचान लेना कि ये अतीत के अनुभव है" - मैकडूगल

  • संवदी स्मृति (sensory memory) होती है - 4 सेकेण्ड  तक
  • अल्पकालीन स्मृति(short term memory)  कितनी अवधि की होती है - 20 सेकेण्ड तक
  • स्मृति की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली कौन सी है - पहचानना

स्मृति के प्रकार

  1. व्यक्तिगत स्मृति
  2. अव्यक्तिगत स्मृति
  3. तात्कालिक स्मृति
  4. स्थायी स्मृति
  5. सक्रिय स्मृति
  6. निष्क्रिय स्मृति
  7. रटंत स्मृति
  8. तार्किक स्मृति
  9. सच्ची अथवा शुद्ध स्मृति
  10. आदत स्मृति
  11. मनोवैज्ञानिक स्मृति
  12.  शारीरिक स्मृति
  13. इन्द्रिय अनुभव स्मृति

स्मृति के आधार अथवा अंग

स्मृति के चार अंग हैं-

  1. सीखना
  2. धारण करना
  3. पुनः स्मरण करना
  4. पहचान करना

  • स्मृति का अंग नहीं है - चिन्तन
  • अच्छी स्मृति की विशेषता है - शीघ्र अधिगम, शीघ्र स्मरण, शीघ्र पहचान, अनावश्यक बातों की विस्मृति
  • वास्तविक स्मृति में याद किया जाता है - क्रमबद्ध रुप से
  • पुनः स्मृति में बाधा उत्पन्न करती है - भय , चिन्ता , परेशानी
  • सीखी हुई कोई भी क्रिया मस्तिष्क में जब अंकित हो जाती है तो उसे कहते है - स्मृति चिन्ह
  • अच्छी स्मृति की सबसे प्रमुख विशेषता है - शीघ्र याद होना
  • संघनन सिद्धान्त संबंधित है - स्मृति


विस्मृति

भूतकाल के किसी अनुभव को वर्तमान चेतना में लाने की असफलता को विस्मृति कहते हैं।

  • विस्मृति दो प्रकार की होती है - सक्रिय विस्मृति, निष्क्रिय विस्मृति
  • जब व्यक्ति किसी बात को भूलने का प्रयत्न करके उसे भुला देता है तो उसे कहते है - सक्रिय विस्मृति
  • सीखी हुई वस्तु को धारण और पुनः स्मरण करने में असफल होना ही - विस्मृति कहलाती है
  • विस्मृति के कारण है- मानसिक द्वन्द्व, अनाभ्यास का सिद्धान्त, मानसिक आघात, दमन सिद्धान्त
  • जब व्यक्ति प्रयास न करने पर भी किसी बात को स्वयं भूल जाता है तो  उसे - निष्क्रिय विस्मृति कहते हैं

विस्मृति के कारण

  1. बाधा
  2. दमन
  3. अनाभ्यास
  4. समय का प्रभाव
  5. रुचि
  6. ध्यान या इच्छा का अभाव
  7. विषय का स्वरुप
  8. विषय की मात्रा
  9. सीखने में कमी
  10. सीखने की दोषपूर्णविधि
  11. मानसिक आघात
  12. मानसिक द्वन्द्व
  13. मानसिक रोग
  14. मादक वस्तुओं का प्रयोग 
  15. स्मरण न करने की इच्छा


Labels: