150+ (हिंदी वर्णमाला) Most Important Hindi Varnmala Objective Questions for UPTET, STET with Answers
150+ (हिंदी वर्णमाला) Most Important Objective Questions for UPTET, STET with Answers
150+ (हिंदी वर्णमाला) Most Important Objective Questions for UPTET, STET with Answers
प्र.1. किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया।
(a) 14 सितम्बर 1950
(b) 15 सितम्बर 1949
(c) 26 जनवरी 1949
(d) 14 सितम्बर 1949 उत्तर
प्र.2. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है?
(a) ब्राहमी
(b) खरोष्ठी
(c) गुरूमुखी
(d) देवनागरी उत्तर
प्र.3. रामचरितमानस की भाषा क्या है ?
(a) हिन्दी
(b) अवधी उत्तर
(c) ब्रजी
(d) प्राकृत
प्र.4. भाषा की सबसे छोटी ईकाई क्या है ?
(a) शब्द
(b) वर्ण उत्तर
(c) वाक्य
(d) व्यंजन
प्र.5. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी है ?
(a) 10
(b) 11 उत्तर
(c) 13
(d) 12
प्र.6. हिन्दी शब्दकोष में 'ज्ञ' के पहले कौन सा वर्ण आता है?
(a) त्र
(b) क्ष
(c) ज उत्तर
(d) त
प्र.7. ‘श्र’ किन वर्णों के संयोग से बना है?
(a) श + र
(b) स + र
(c) ष + र
(d) श् + र उत्तर
प्र.8. अंतस्थ व्यंजन कौन से है ?
(a) त
(c) ष उत्तर
(b) व
(d) म
प्र.9. निम्न मे से अयोगवाह वर्णों को बताइये।
(a) अ
(b) अं उत्तर
(c) ऋ
(d) आ
प्र.10. हिन्दी में वर्णों की संख्या कितनी है ?
(a) 48
(b) 49
(c) 50
(d) 52 उत्तर
प्र.11. अल्पप्राण व्यंजन कौन से है।
(a) ख
(b) ज उत्तर
(c) ठ
(d) ध
प्र.12. उष्म अथवा संघर्षी व्यंजन कौन सा है?
(a) ह उत्तर
(b) ल
(c) ज्ञ
(d) ब
प्र.13. ढ का उच्चारण स्थान बताइये।
(a) कण्ठ
(b) मूर्धा उत्तर
(c) तालव्य
(d) दन्त्य
प्र.14. कौन अयोगवाह के अन्तर्गत आता है ?
(a) स्वर
(b) विसर्ग उत्तर
(c) निरनुनासिक
(d) संयुक्त व्यंजन
प्र.15. पंचमाक्षर को किन नामों से जाना जाता है ?
(a) नासिक्य उत्तर
(b) सघोष
(c) अनुस्वार
(d) निरनुनासिक
प्र.16. कौन सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से ओष्ठ्य है?
(a) ट
(b) द
(c) ब उत्तर
(d) ण
प्र.17. शब्दकोश में ‘क्ष’ के बाद का वर्ण कौन सा आता है?
(a) क
(b) ख उत्तर
(c) त्र
(d) ह
प्र.18. किस शब्द में द्वित्व व्यजंन है ?
(a) कल्हण
(b) गरिमा
(c) पिल्ला उत्तर
(d) विधु
प्र.19. संयुक्त स्वर की संख्या कितनी है ?
(a) 3
(b) 4 उत्तर
(c) 5
(d) 2
प्र.20. उत्क्षिप्त व्यंजन कौन से है ?
(a) ड
(b) ढ
(c) ड व ढ दोनों उत्तर
(d) र
प्र 21. औ का निर्माण किन वर्णों के मेल से हुआ है ?
(a) अ+इ
(b) अ+ओ उत्तर
(c) अ+उ
(d) अ+ए
प्र 22. निम्न में से कौन अघोष वर्ण है ?
(a) ज
(b) न
(c) भ
(d) स उत्तर
प्र 23. स्पर्श व्यंजन में कितने वर्ण है?
(a) 33
(b) 24
(c) 25 उत्तर
(d) 29
प्र.24. प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है ?
(a) अल्पप्राण
(b) अघोष
(c) महाप्राण उत्तर
(d) सघोष
प्र 25. किन वर्णों को बोलने के लिए केवल श्वासों का उपयोग किया
जाता है?
(a) अल्पप्राण
(b) अघोष उत्तर
(c) घोष
(d) महाप्रण
प्र 26. जिन व्यंजनों के उच्चारण में श्वासो की मात्रा अधिक निकलती
है, उसे कहते हैं ?
(a) विसर्ग
(b) अनुस्वार
(c) महाप्राण उत्तर
(d) घोष
प्र.27. वर्णमाला आधारित है?
(a) अव्यवस्थित विधियों पर
(b) अवैज्ञानिक विधियों पर
(c) वर्णों के सकंलन पर
(d) वैज्ञानिक विधियों पर उत्तर
प्र.28. उष्म व्यंजन किसके अन्तर्गत आते है ?
(a) सघोष
(b) अल्पप्राण
(c) अघोष
(d) महाप्राण उत्तर
प्र 29. जिसमें केवल ‘नाद’ का उपयोग होता है वे क्या कहलाते हैं ?
(a) घोष उत्तर
(b) अघोष
(c) अल्पप्राण
(d) महाप्राण
प्र 30. निम्नलिखित में ह्रस्व स्वर नहीं है ?
(a) ध उत्तर
(b) ऋ
(c) उ
(d) अ
प्र.31. ‘ल्’ को किन नामों से जानते हैं ?
(a) नासिक्य
(b) लुण्ठित
(c) संघर्षी
(d) पार्श्विक उत्तर
प्र.32. हिन्दी की उत्पत्ति किससे हुई है ?
(a) संस्कृत उत्तर
(b) ब्राह्मी
(c) खड़ी बोली
(d) अरामेइक
प्र 33. संविधान की किस अनसुचूी में भाषाओं का वर्णन है ?
(a) सात
(b) आठ उत्तर
(c) दस
(d) बारह
प्र.34. भाषा के आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है
(a) आन्ध्रा उत्तर
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
35. र् के उच्चारण स्थान को क्या कहा जाता है ?
(a) पाश्र्विक
(b) लुण्ठित
(c) तालव्य
(d) उत्क्षिप्त
प्र.36. संविधान के किस अनच्छेद में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधान है-
(a) 148
(b) 243 से 249
(c) 132 से 239
(d) 343 से 351 उत्तर
प्र.37. भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम हिन्दी समाचार पत्र कौन सा
है ?
(a) बंगाल गजट
(b) उदंत मार्तण्ड उत्तर
(c) आज
(d) हिन्दू
प्र.38. सर्वप्रथम हिन्दी में प्रकाशित होने वाला दैनिक पत्र है?
(a) दैनिक जागरण
(b) बनारस अखबार
(c) समाचार सुधावर्षण उत्तर
(d) उदन्त मार्तण्ड
प्र.39. उ.प्र. से प्रकाशित पहला हिन्दी समाचार पत्र-
(a) बनारस अखबार उत्तर
(b) हिन्दुस्तान
(c) बंगाल गजट
(d) अमर उजाला
प्र.40. भारत का प्रथम अंग्रेजी समाचार पत्र कौन है ?
(a) टाइम्स आफ इण्डिया
(b) द हिन्दु
(c) उदन्त मार्तण्ड
(d) बंगाल गजट उत्तर
प्र.41. 'Consonant' को हिन्दी में क्या कहते हैं ?
(a) स्वर
(b) पंचमाक्षर
(c) अक्षर
(d) व्यंजन उत्तर
प्र.42. Vowel को हिंदी में कहते हैं-
(a) अक्षर
(b) व्यंजन
(c) स्वर उत्तर
(d) संवृत
प्र.43. जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) अनुस्वार
(b) अयोगवाह
(c) अंतःस्थ
(d) अकारांत उत्तर
प्र.44. वर्णमाला किसे कहते हैं ?
(a) शब्द-समूह को
(b) वर्ण-समूह को
(c) शब्द-गणना को
(d) व्यवस्थित वर्ण-समूह को उत्तर
प्र.45. निम्नलिखित में से कंठ्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं ?
(a) क, ख उत्तर
(b) य, र
(c) च, ज
(d) ट, ण
प्र.46. निम्नलिखित शब्दों में से नवीन विकसित ध्वनियाँ कौन-सी है?
(a) .ख, .ज उत्तर
(b) उ, ऊ
(c) ऐ, औ
(d) श, स
प्र.47. निम्नलिखित में से एक वर्ण व्यंजन नहीं हैं-
(a) उ उत्तर
(b) ख
(c) र
(d) य
प्र.48. निम्नलिखित में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा है ?
(a) ष
(b) enya उत्तर
(c) ग
(d) ज
प्र.49. ‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते हैं ?
(a) नासिक्य
(b) मूर्द्धन्य
(c) ओष्ठय
(d) कण्ठ्य-तालव्य उत्तर
प्र.50. ‘श’, ‘ष’, ‘स’, ‘ह’ कौन से व्यंजन कहलाते हैं?
(a) प्रकम्पी व्यंजन
(b) स्पर्शी व्यंजन
(c) स्पर्श व्यंजन
(d) ऊष्म-संघर्षी व्यंजन उत्तर
प्र.51. हिन्दी-शब्दकोश में ‘त्र’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?
(a) त उत्तर
(b) द
(c) त्र
(d) ज्ञ
प्र.52. निम्नलिखित में से संयुक्त व्यंजन कौन सा है ?
(a) ढ
(b) ज्ञ उत्तर
(c) ङ
(d) ड़
प्र.53. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की द़ष्टि से दन्त्य
नहीं है?
(a) त
(b) ल
(c) द
(d) ट उत्तर
प्र 54. इनमें से ‘ओ’ का उच्चारण-स्थल कौन सा है ?
(a) दन्त
(b) मूर्धा
(c) दन्त
(d) कण्ठ-ओष्ठ उत्तर
प्र.55. ‘क़’, ‘ग़’, ‘ज़’, ‘फ़’ ध्वनियाँ किसकी हैं ?
(a) संस्कृत की
(b) अरबी-फारसी की उत्तर
(c) अंग्रेजी की
(d) दक्षिणी भाषाओं की
प्र 56. किस शब्द में ‘ऋ ’ स्वर नहीं है ?
(a) कृपा
(b) कृष्ण
(c) दृष्टि
(d) आज उत्तर
प्र.57. ‘ओ’, ‘औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं ?
(a) तालव्य
(b) मूर्धन्य
(c) दन्तोष्ठ्य
(d) कंठोष्ठ्य उत्तर
प्र.58. ‘स्वर ध्वनि’ के प्रकार हैं ?
(a) दीर्घ
(b) प्लुत
(c) ह्रस्व
(d) सभी उत्तर
प्र.59. आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से ‘ब्’ वर्ण का वैशिष्ट्य है-
(a) ओष्ठ्य, स्पर्श, अल्पप्राण, अघोष, निरनुनासिक
(b) द्वयोष्ठ्य, स्पर्श, अल्पप्राण, घोष, निरनुनासिक उत्तर
(c) द्वयोष्ठ्य, स्पर्श-संघर्षी, अल्पप्राण, अघोष निरनुनासिक
(d) ओष्ठ्य, स्पर्श, महाप्राण, सघोष, निरनुनासिक
प्र60. निम्न मे अर्द्धस्वर कहलाता है-
(a) य, व
(b) य, र, ल
(c) र, प, य, व
(d) य, र, ल, व उत्तर
प्र.61. हिन्दी मूलतः किस भाषा का शब्द है ?
(a) फारसी उत्तर
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) हिन्दी
प्र.62. हिंदी की ‘श’ ध्वनि है-
(a) मूर्धन्य
(b) तालव्य उत्तर
(c) दंत्य
(d) ओष्ठ्य
प्र.63. कौन वर्ण ओष्ठय नहीं है ?
(a) म
(b) ब
(c) ऊ
(d) आ उत्तर
प्र64. अल्पप्राण ध्वनियो का समूह कौन है ?
(a) क, ख, ग
(b) च, ज, enya उत्तर
(c) त, थ, न
(d) ट, ठ, ण
प्र65. किस शब्द मे ‘ऋ’ स्वर नहीं है ?
(a) कृपा
(b) कृष्णा
(c) दृष्टि
(d) रिवाज उत्तर
प्र.66. ‘घ’ का उच्चारण-स्थान कौन-सा है ?
(a) मूर्धा
(b) कण्ठ उत्तर
(c) तालु
(d) दन्त
प्र 67. हिन्दी शब्द कोश में 'अं' व 'अः' किस वर्ण के साथ आता है ?
(a) औ
(b) अ उत्तर
(c) अः
(d) आ
प्र.68. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है ?
(a) क् + ष उत्तर
(b) क् + च
(c) क् + छ
(d) क् + श
प्र 69. निम्न में से कौन-सा शब्द अमात्रिक है ?
(a) कारखाना
(b) अमिताभ
(c) कलरव उत्तर
(d) चहचहाना
प्र- 70. निम्नलिखित वर्गों में से कौन सा मूर्धन्य ध्वनियों का है ?
(a) च, छ, ज, झ
(b) ट, ठ, ड, ढ उत्तर
(c) प, फ, ब, भ
(d) त, ध, द, ध
प्र71. निम्न में से कण्ठ्य से किसका उच्चारण होता है ?
(a) ज
(b) विसर्ग उत्तर
(c) पाश्र्विक
(d) लुण्ठित
प्र.72. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है ?
(a) ब्राह्मी लिपि उत्तर
(b) आरमेइक लिपि
(c) खरोष्ठी लिपि
(d) गुरूमुखी लिपि
प्र 73. ‘अंगद’ में कौन-सी ध्वनि प्रयुक्त हुई है ?
(a) अनुस्वार उत्तर
(b) अनुनासिक
(c) निरनुनासिक
(d) काकल्य
प्र 74. आँचल में कौन-सी ध्वनि प्रयुक्त हुई है ?
(a) अनुनासिक उत्तर
(b) अनुस्वर
(c) उरस्य
(d) स्वरयंत्रमुखी
प्र.75. हिन्दी शब्दकोश के अनुसार प्रथम और अंतिम वर्ण कौन सा है-
(a) अं, ज्ञ
(b) अ ज्ञ
(c) अ, ह
(d) अं, ह उत्तर
प्र.76. वाक्य की न्यूनतम ईकाई क्या है ?
(a) शब्द उत्तर
(b) वाक्य
(c) पद
(d) वाक्यांश
प्र77. ‘आ’ स्वर को किस वर्ग में रखा जायेगा ?
(a) विवृत, संवृत, पश्च
(b) संयुक्त, आहार, मध्य
(c) पश्च, संवृत, दीर्घ
(d) विवृत, पश्च, दीर्घ उत्तर
प्र.78. श, ष, स, ह को किन नामों से जाना जाता है ?
(a) स्पर्शी
(b) स्पर्श संघर्षी
(c) वर्त्स्य
(d) संघर्षी उत्तर
प्र.79. नासिक्य व्यंजन कौन-से होते हैं ?
(a) वर्गीय व्य´जन
(b) वर्ग का पंचमाक्षर उत्तर
(c) वर्ग का तृतीयाक्षर
(d) अन्तःस्थ
प्र.80. अनुनासिक का सम्बन्ध होता है ?
(a) केवल मुॅह से
(b) मुॅह एवं नाक उत्तर
(c) नाक
(d) केवल मुख एवं कान
प्र 81. हिन्दी वर्णमाला में व्य´जनों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 25
(b) 36
(c) 33 उत्तर
(d) 46
प्र.82. कौन सा वर्ण स्वर नहीं है ?
(a) अ
(b) उ
(c) ऐ
(d) enya उत्तर
प्र.83. स्वर एवं व्यंजन की मध्यवर्तीय ध्वनियों को क्या कहा जाता
है ?
(a) व्य´जन
(b) संघर्षी
(c) अन्तःस्थ उत्तर
(d) उरस्थ
प्र.84. कौन सा वर्ग अग्र स्वर के अन्तर्गत आता है ?
(a) अ, आ
(b) ई, ऊ
(c) ओ, ए
(d) इ, ई उत्तर
प्र.85. वह कौन सा मात्र एक स्वर है जिसको मध्य स्वर के नाम से
जाना जाता है ?
(a) आ
(b) ए, ऐ
(c) अ उत्तर
(d) अ, आ
प्र - 86. निम्न मे से मिश्र स्वर के नाम से जानते है ?
(a) ए, ऐ
(b) ओ, औ
(c) अ, इ, उ, ऋ
(d) ए, ऐ, ओ, औ उत्तर
प्र 87. ‘ऋटुरषां’ को किन स्थानों से उच्चारित किया जाता है ?
(a) कण्ठ
(b) मूर्धा उत्तर
(c) तालव्य
(d) दन्त
प्र 88. निम्न में से तालव्य व्य´जन कौन सा है ?
(a) क ख
(b) त
(c) व
(d) य उत्तर
प्र 89. दन्त व्य´जन को स्पष्ट करें ?
(a) ल उत्तर
(b) प
(c) च, छ
(d) ड़
प्र.90. किस व्य´जन को स्वरयंत्रमुखी के नाम से जानते हैं ?
(a) ह उत्तर
(b) य
(c) व
(d) ष
प्र.91. कौन सा वर्ण ‘काकल्य’ है ?
(a) क एवं ह उत्तर
(b) च एवं ह
(c) र एवं स
(d) श
प्र.92. संवृत स्वर के अन्तर्गत कौन शामिल है ?
(a) आ, ए
(b) उ, ए
(c) अ, आ
(d) इ, ऊ उत्तर
प्र.93. अ, इ, उ, ऋ को किन नामों से जाना जाता है?
(a) लघुदीर्घाश्च
(b) सन्धि स्वर
(c) आधार उत्तर
(d) संयुक्त
प्र.94. विवृत स्वरों की पहचान कीजिए ?
(a) आ उत्तर
(b) इ, ई
(c) ऐ औ
(d) ए
प्र 95. हिन्दी शब्दकोश के अनुसार क्रमानुसार शब्दो का सही चयन कीजिए ?
(a) जंग, जेल, ज्ञान, झरना उत्तर
(b) ज्ञान, जंग, जेल, झरना
(c) जेल, जंग, झरना, ज्ञान
(d) जंग, जेल, झरना, ज्ञान
प्र.96. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है ?
(a) शब्द
(b) पद
(c) ध्वनि उत्तर
(d) वाक्य
प्र 97. हिन्दी शब्दकोश के अनुसार संतान, सकल, सचल, सक्षम शब्दो
का सही क्रम क्या है ?
(a) संतान, सकल, सचल, सक्षम
(b) सकल, संतान, सचल, सक्षम
(c) सरल, सचल, संतान, सक्षम
(d) संतान, सकल, सक्षम, सचल उत्तर
प्र -98. निम्न मे से महाप्राण वर्ण है -
(a) थ उत्तर
(b) क
(c) व
(d) च
प्र.99. कौन सा अमात्रिक शब्द है ?
(a) सताना
(b) कारखाना
(c) पारण
(d) सतलज उत्तर
प्र.100. कौन सा वर्ण स्पर्श, घोष, महत्वपूर्ण, दन्त्य, व्यंजन है ?
(a) भ
(b) थ उत्तर
(c) ठ
(d) ह
प्र.101. अमानक वर्णों के समूह को इंगित करें -
(a) त, छ
(b) त्र, फ
(c) त्र, फ, द्य
(d) त्र, झ, द्य उत्तर
प्र 102. मात्रिक स्वरो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 13
(b) 11
(c) 10 उत्तर
(d) 9
प्र.103. ‘प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ था ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गोवा
(c) इन्दौर
(d) नागपुर उत्तर
104. 11वे विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 2018 मे कहाँ हुआ ?
(a) माॅरीशस उत्तर
(b) द. अफ्रीका
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
प्र -105. दशवां विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 2015 मे कहाँ हुआ था?
(a) भोपाल उत्तर
(b) जयपुर
(c) नागपुर
(d) सूरीनाम
प्र.106. विश्व हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 जनवरी उत्तर
(b) 12 जनवरी
(c) 14 सितम्बर
(d) 14 नवम्बर
प्र 107. संविधान के किस भाग मे राजभाषा का उल्लेख है ?
(a) भाग 17 उत्तर
(b) भाग 15
(c) भाग 8
(d) भाग 3
प्र.108. उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन कहाॅ से होता था?
(a) महाराष्ट्र
(b) भोपाल
(c) कलकत्ता उत्तर
(d) उत्तर प्रदेश
प्र.109. हिन्दी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 29 मई
(b) 30 सितम्बर
(c) 30 मई उत्तर
(d) 12 जुलाई
प्र.110. प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बाल गंगाधर खेर उत्तर
(c) भोलादत्त
(d) G .S आयंगर
प्र.111. जब एक ही व्य´जन का संयुक्त रूप होता है तो उसे कहते हैं-
(a) द्वित्व उत्तर
(b) यात्रा
(c) वृत्ति
(d) बालाघात
प्र.112. दन्तमूल और जिह्वानोक के संयोग से उच्चारित ध्वनि को कहते हैं -
(a) संर्घर्ष
(b) कण्ठ
(c) लुण्ठित
(d) वर्त्स्य उत्तर
प्र.113. वर्त्स्य के अन्दर कौन-कौन से वर्ण आते हैं ?
(a) ज र स य
(b) य र ज व
(c) ल व ज स
(d) ज र ल स उत्तर
प्र.114. अ एवं आ का उच्चारण स्थान कहाॅ है ?
(a) तालव्य
(b) कण्ठतालव्य
(c) कण्ठ उत्तर
(d) कण्ठोष्ठ्य
प्र 115. निम्नलिखित शब्दो मे किसमे प्लुत स्वर का प्रयोग हुआ है ?
(a) आसमान
(b) ओम्
(c) ओऽम उत्तर
(d) गंगा
प्र.116. ‘त्र’ वर्ण किसके अन्तर्गत आता है ?
(a) कण्ठ्य वर्ण
(b) संयुक्त वर्ण उत्तर
(c) मूर्धन्य वर्ण
(d) उष्म वर्ण
प्र.117. किस वर्ण का उच्चारण-स्थान-कण्ठ तालु है ?
(a) ह
(b) छ
(c) ओ
(d) ऐ उत्तर
प्र 118. इनमे से कौन संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(a) क्ष
(b) त्र
(c) ज्ञ
(d) फ उत्तर
प्र.119. भाषा-विज्ञान की दृष्टि से ‘ऊ’ किस प्रकार का स्वर है ?
(a) पश्च विवृत
(b) अग्र संवृत
(c) अग्र विवृत
(d) पश्च संवृत उत्तर
प्र 120. हिन्दी वर्णमाला में अं और अः क्या है ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) अयोगवाह उत्तर
(d) संयुक्त व्यंजन
प्र.121. कौन-सी ध्वनि महाप्राण नहीं है ?
(a) ख
(b) घ
(c) ज उत्तर
(d) झ
प्र 122. निम्न मे से कौन-सा व्यंजन स्पर्श-संघर्षी है ?
(a) ज उत्तर
(b) र
(c) ह
(d) ष
प्र.123. अघोष वर्ण कौन-सा है ?
(a) अ
(b) ज
(c) ह
(d) स उत्तर
प्र 124. हिन्दी वर्णमाला मे ‘छ’ से ‘ड’ के ठीक बीच मे कौन-सा अक्षर
है?
(a) ब
(b) enya उत्तर
(c) ढ
(d) झ
प्र 125. आधुनिक परिभाषिक शब्दावली मे किन पाचॅ व्यंजनो को स्पर्श -संर्षघी व्यंजन माना गया है ?
(a) च, छ, ज, झ, enya उत्तर
(b) ट, ठ, ड, ढ, ण
(c) क, ख, ग, घ, ड़
(d) य, र, ल, व
प्र 126. निम्न मे से कण्ठ्य से किसका उच्चारण होता है ?
(a) ज
(b) विसर्ग उत्तर
(c) पाश्र्विक
(d) लुण्ठित
प्र.127. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है ?
(a) ब्राम्ही लिपि उत्तर
(b) कुटिक लिपि
(c) खरोष्ठी
(d) गुरूमुखी लिपि
प्र - 128. ‘अंगद’ में कौन-सी ध्वनि प्रयुक्त हुई है ?
(a) अनुस्वार उत्तर
(b) अनुनासिक
(c) निसुनासिक
(d) काकल्य
प्र 129. आँचल मे कौन-सी ध्वनि प्रयुक्त हुई है ?
(a) अनुनासिक उत्तर
(b) अनुस्वार
(c) उरस्थ
(d) स्वरयंत्रमुखी
प्र.130. हिन्दी शब्दकोश के अनुसार प्रथम शब्द एवं अंतिम वर्ण कौन
सा है?
(a) अं, ज्ञ
(b) अ, ज्ञ
(c) अक, ह
(d) अंक, ह उत्तर
प्र.131. वाक्य की न्यूनतम ईकाई क्या है ?
(a) शब्द उत्तर
(b) पद
(c) वाक्य
(d) वाक्यांश
प्र - 132. ‘आ’ स्वर को किस वर्ग मे रखा जायेगा ?
(a) विवृत, संवृत, पश्च
(b) संयुक्त, आधार, मध्य
(c) पश्च, संवृत, दीर्घ
(d) विवृत, पश्च, दीर्घ उत्तर
प्र.133. श, ष, स, ह को किन नामों से जाना जाता है ?
(a) स्पर्शी
(b) स्पर्श संघर्षी
(c) वर्त्स्य
(d) संघर्षी उत्तर
प्र.134. अनुनासिक व्य´जन कौन से होते हैं ?
(a) वर्गीय व्य´जन
(b) वर्ग का पंचमाक्षर उत्तर
(c) वर्ग का तृतीयाक्षर
(d) अन्तःस्थ
प्र.135. अनुनासिक का सम्बन्ध होता है ?
(a) केवल मुॅह से
(b) मुॅह एवं नाक उत्तर
(c) नाक
(d) केवल मुख एवं कान
प्र -136. हिन्दी वर्णमाला मं व्यंजनो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 25
(b) 36
(c) 33 उत्तर
(d) 46
प्र.137. कौन सा वर्ण स्वर नहीं है ?
(a) अ (b) उ
(c) ऐ
(d) enya उत्तर
प्र.138. स्वर एवं व्य´जन की मध्सवर्तीय ध्वनियों को क्या कहा जाता है ?
(a) व्यंजन
(b) संघर्षी
(c) अन्तःस्थ उत्तर
(d) उरस्थ
प्र.139. कौन सा वर्ग अग्र स्वर के अंतर्गत आता है ?
(a) अ, आ
(b) ई, ऊ
(c) ओ, ए
(d) इ, ई उत्तर
प्र.140. वह कौन सा मात्र एक स्वर है जिसको मध्य स्वर के नाम से जाना जाता है ?
(a) आ
(b) ए, ऐ
(c) अ उत्तर
(d) अ, आ
प्र 141. निम्न मे से मिश्र स्वर के नाम से जानते हैं ?
(a) ए, ऐ
(b) ओ, औ
(c) अ, इ, उ, ऋ
(d) ए, ऐ, ओ, औ उत्तर
प्र.142. हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
(a) भारोपीय उत्तर
(b) द्रविड़
(c) आस्ट्रिक
(d) चीन-तिब्बती
प्र - 143. भारत मे सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
(a) हिन्दी उत्तर
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) उर्दू
प्र- 144. भारत वर्ष मे हिन्दी को आप किस वर्ग मे रखेंगे ?
(a) राजभाषा उत्तर
(b) राष्ट्रभाषा
(c) विभाषा
(d) तकनीकी भाषा
प्र.145. ‘ब्रजबुलि’ नाम से जानी जाती है -
(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बांग्ला उत्तर
प्र 146. निम्नलिखित मे से कौन सी भाषादेवनागरी लिपि मे लिखी जाती है?
(a) गुजराती
(b) उड़िया
(c) मराठी उत्तर
(d) सिंधी
प्र 147. निम्नलिखित मे से कौन-सी भाषा सस्ं कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(a) खड़ी बोली
(b) ब्रजभाषा
(c) अवधी
(d) पालि उत्तर
प्र 148. अधिकतर भारतीय भाषाओ का विकास किस लिपि से हुआ ?
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राह्मी लिपि उत्तर
प्र.149. उरस्थ व्यंजन के नाम से जाना जाता है ?
(a) च
(b) क, ख
(c) क उत्तर
(d) व
प्र 150. उरस्थ को अन्य किन नामो से जाना जाता है ?
(a) अन्तःस्थ
(b) स्पर्श
(c) सन्ध्याक्षर
(d) स्वरयंत्रमुखी उत्तर
प्र.151. कौन सा वर्ण काकल्य व्यंजन के नाम से जाना जाता है ?
(a) ह उत्तर
(b) ज
(c) य
(d) द, ध
प्र.152. किन वर्णों को संवृत स्वर के नाम से जाना जाता है ?
(a) इ, ई उत्तर
(b) ए, ऐ
(c) ऐ, औ
(d) उ, ऐ
प्र.153. अर्ध संवृत स्वर के नाम से जाना जाता है ?
(a) ए, ओ उत्तर
(b) इ, ई, उ, ऊ
(c) आ
(d) अ, आँ, ऐ, औ
Labels: हिंदी व्याकरण

<< Home