Monday, August 9, 2021

eRUPI क्या है ? संपूर्ण जानकारी ,फायदे ,क्यों इसे लाया गया?

 eRUPI क्या है ? संपूर्ण जानकारी ,फायदे ,क्यों इसे लाया गया। 

Erupi kya hai


इस पोस्ट में हम जानेंगे की  e-RUPI क्या है जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 august 2021 (monday ) को लांच किया। 



eRUPI क्या है ? 


जैसा की हम सब जानते हैं की भविष्य में सभी लेनदेन ज्यादातर digital होने वाले हैं और सभी cash का use  कम करेंगे ।  यह एक ऐसी प्रणाली है जो पैसा भेजने वाले और पैसा वसूल करने वाले के बीच end to end encrypted है। जिसे कोई तीसरा उसमे दखल नहीं दे सकता। e-RUPI को National payment  Corporation of  India (NPCI ) द्वारा विकसित किया गया है। 


यह कैसे  काम करता है ?


यह प्रणाली QR Code पर आधारित है यदि हम उदहारण से समझें तो ऐसे समझ सकते हैं - जैसे मान लीजिये सरकार को किसी किसान को रूपए १००० की धनराशि उसको दवा खरीदने के लिए दी जाती है तो १००० रुपए का वह QR Code बना कर देगी जो एक voucher की तरह होगा जिसे वह किसान सिर्फ दवा ही खरीद सकेगा किसी अन्य कार्य के लिए खर्च नहीं कर पायेगा। किसान को QR Code या SMS के माध्यम से वह उसका लाभ ले सकेगा।  इसमें दवा विक्रेता को सिर्फ कोड को स्कैन करना होगा। 


इससे भ्रस्टाचार कम होगा और जो लाभ किसी गरीब को मिलना चाहिए वह उसे शत  प्रतिशत मिल सकेगा। 



इसे कहाँ कहाँ लागू किया जायेगा ?


कुछ ही समय में इसका उपयोग सरकारी योजनाओं और भी बहुत कार्यों में हमें देखने को मिलेगा। 




क्या यह सुरक्षित है ?


यह पूरी तरह से  सुरक्षित है और इसका प्रयोग करना भी बहुत आसान होगा। 

Labels: